8 नवंबर के बाद बैंक खाते में जमा धन पर आयकर विभाग
पूछ सकता है आपसे ये सवाल, हो जाएं तैयार
प्रधानमंत्री के 8 नवंबर 2016 के नोटबंदी के निर्णय के बाद आपको अपने बैंक खाते में जमा किए गए पैसे का हिसाब-किताब जरूर रखना चाहिए। चूंकि पूरी संभावना है कि आयकर विभाग आपसे इन पैसों का विवरण अवश्य मांगेगा। इस बात से कोई अंतर नहीं आना कि बैंक में जमा की गई रकम बीस हजार रुपए थी या फिर पांच लाख रुपए। चलिए जानते हैं कि आयकर विभाग यानि इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट आपसे बैंक में जमा की गई राशि को लेकर कौन-कौन से प्रश्न पूछ सकता है।
कहां से आया इतना पैसा
आपसे आयकर विभाग द्वारा पैसे के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी जा सकती है। आपने यदि पैसा वैध स्रोत से कमाया है तो आप चिंता न करें। आप इसकी जानकारी विभाग को दे सकते हैं, हां यह राशि आपकी आय के अनुसार होनी चाहिए।
आय से अधिक कैसे जमा करवाया पैसा
आपने यदि इनकम टैक्स रिटर्न 8 लाख रुपए का फाइल किया हुआ है और आपने बैंक में 10 लाख रुपए तक जमा करवा दिए हैं तो आयकर विभाग आपसे पूछ सकता है कि अतिरिक्त राशि कहां से आई है। यह बात दूसरी है कि आप बता सकते हैं कि यह राशि गत वर्षों की सेविंग की है। आप इसके लिए पहले से होमवर्क कर ले तो आपके लिए आयकर विभाग को समझाना आसान होगा।
आय पर सवाल
नोटबंदी के बाद आप द्वारा बैंक खाते में अधिक राशि जमा कराने पर आयकर विभाग आपकी इनकम के बारे में प्रश्न पूछ सकता है। आपको साबित करना होगा कि यह रकम आपकी आय या फिर दूसरे स्रोतो से आई है तो ठीक है वरना आपको परेशानी हो सकती है।
संपत्ति पर सवाल
आयकर विभाग स्क्रूटनी के दौरान आपकी संपत्ति-घर, जमीन एवं वाहन आदि के बारे में भी प्रश्न कर सकता है। आपकी संपत्ति आपकी आय के स्रोत से अधिक पाई जाने पर इसके बारे में आपसे सवाल जवाब किए जा सकते है।
पत्नी के नाम अधिक डिपॉजिट क्यों
आपकी पत्नी अगर वर्किंग नहीं है और आपने उनके खाते में अधिक पैसे जमा करवाएं है तो आयकर विभाग इस राशि पर आपसे सवाल-जवाब कर सकता है कि यह रकम आपकी आय की है या इसका कोई और स्रोत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें