गुरुवार, 10 नवंबर 2016

खेती करके कर रहे हैं ये लाखों की कमाई
दूसरे किसानों के लिए बने प्रेरणास्रोत


अगर हम आपको कहें झारखंड के एक ऐसे युवा किसान हैं जोकि अपनी सूझबूझ से खेती से प्रतिवर्ष लाखों की कमाई कर रहे हैं तो आपको शायद ही विश्वास हो लेकिन यह सच है। हम बात कर रहे हैं चितरपुर (रामगढ़, झारखंड) के युवा किसान पवनकुमार की।
पवन ओस्टर मशरूम की खेती करके प्रतिमाह 50 हजार रुपए का अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं, यही कारण है कि पिछले कुछ समय से वे अपने क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। इसी का नतीजा है कि अलग-बगल के ग्रामीण किसान इससे खेती के गुण को जानकर मार्गदर्शन ले रहे हैं।

लगभग 10 लाख वार्षिक कमाने वाले छोटकीपोना गांव निवासी पवन कुमार ने रांची स्थित कृषि विभाग से प्रशिक्षण लेकर ओस्टर मशरूम की खेती की तकनीक जानी। और फिर शुरू की इसकी खेती। गत तीन वर्षों से वह मशरूम की खेती करके लाखों रुपए की आय कर रहे हैं।

पवन की माने तो यदि सरकार सुविधाएं दे तो वह अधिक अच्छी तरह से मशरूम उगाकर पूरे जिले में फैला सकते हैं। लगभग 20-30 किलो मशरूम की कृषि प्रतिदिन करने वाले पवन अब इसे बढ़ाकर 50-60 किलोग्राम तक पहुंचाने में प्रयासरत हैं। यह बात दूसरी है कि गर्मी के दिनों में पवन को क्षति भी उठानी पड़ती है। चूंकि गर्मी में ओस्टर मशरूम की अच्छी पैदावारी नहीं होती। किसान रूपलाल महतो की माने तो इस क्षेत्र में ओस्टर मशरूम के किसानों के लिए सुनहरे रोजगार का अवसर है। ओस्टर मशरूम की खेती से बेहतर रोजगार प्राप्त हो सकता है। ऐसे में कम लागत में दूसरे किसान भी इसकी पैदावार करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ओस्टर मशरूम खाने वालों की माने तो यह काफी स्वादिष्ट होती है। साथ ही इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें