Wednesday 31 October 2018

आज का विचार 

अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।

Tuesday 30 October 2018

आज का विचार 

धोखा उस फल का नाम होता है जो आसानी से किसी भी बाजार में मिल जाता है और बहुत खूबसूरत होता है।

Monday 29 October 2018


आज का विचार 

धोखा उस फल का नाम होता है जो आसानी से किसी भी बाजार में मिल जाता है और बहुत खूबसूरत होता है।

Sunday 28 October 2018


आज का विचार 

मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है, बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।

Friday 26 October 2018


आज का विचार 

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

Thursday 25 October 2018


आज का विचार 

लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।

Wednesday 24 October 2018


आज का विचार 

अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।

चित्र में कहां रह गई गलती

रमेश  प्रसिद्ध चित्रकार था। देश-विदेश में उसकी पेटिंग्स प्रसिद्ध थी। लोग उसके चित्रों की प्रशंसा करते नहीं थकते थे। एक बार उसके दिमाग में आया कि कहीं ऐसा तो नही है कि लोग केवल उसके मुंह पर उसकी प्रशंसा करते हों और पीठ पीछे उसके काम में कमी निकालते हो।

ऐसा विचार कर उसने अपनी एक मशहूर पेंटिंग को प्रातः शहर के एक व्यस्त चौराहे पर रख दिया, जिसके नीचे लिखा था कि ‘‘जिसे भी इस पेंटिंग में कहीं  कोई कमी नज़र आये  वह  उस जगह एक निशान लगा दे।’’ शाम होने पर रमेश पेंटिंग देखने पहुंचा, तो उसकी आँखें फटी की फटी रह गयीं। पेंटिंग पर सैकड़ों चिह्न अंकित थे। वह अत्यंत दुःखी होकर और चुपचाप पेटिंग उठा कर अपने घर चला गया।

रमेश को इस घटना ने अत्यंत प्रभावित किया। उसने चित्रकारी छोड़ दी और अब आंगतुकों से मिलने से भी घबराने लगा। एक दिन रमेश की उसके दोस्त नरेश से मुलाकात हुई, तो उसने रमेश की निराश की वजह पूछी, तब उसने परेशान मन से उस दिन की घटना सुनाई। नरेश बोला, ‘‘एक काम करते हैं हम एक बार और तुम्हारी बनायी कोई पेटिंग उस चौराहे पर रखते हैं।’’


अगली सुबह रमेश ने बाजार में एक नयी पेंटिंग लगा दी। पेटिंग लगाने के बाद रमेश चित्र के नीचे फिर से वही लाइन लिखने जा रहा था कि ‘‘जिसे भी इस पेंटिंग में कहीं  कोई कमी नज़र आये  वह  उस जगह एक निशान लगा दे।’’ तभी नरेश ने उसे रोककर कहा इस बार यह लिखो ‘‘जिस किसी को भी इस पेंटिंग में कहीं भी कोई कमी दिखाई दे उसे सही कर दे।’’

शाम के बाद रमेश और नरेश उस पेंटिंग को देखने गये, तो उन्होंने देखा कि पेंटिंग जैसी सुबह थी अभी भी बिलकुल वैसी की वैसी ही है। नरेश रमेश की ओर देखकर मुस्कुराया और बोला, “कुछ समझ आया। कोई भी मूर्ख गलतियाँ निकाल सकता है और ज्यादातर मूर्ख निकालते ही हैं, लेकिन गलतियाँ सुधारने वाले बहुत कम ही लोग होते हैं। बेकार में ऐसे लोगों की राय लेने का कोई फायदा नहीं, जो सिर्फ और सिर्फ दूसरों के काम में कमियां निकालना चाहते हैं, उन्हें नीचा दिखाना चाहते हैं, लेकिन उनको सुधारने के लिए न तो उनके पास समय है और न ज्ञान। इसलिये गलतियां तुम्हारे चित्र में नहीं, बल्कि ऐसे लोगों की सलाह में है।

रमेश को नरेश की बात समझ में आ चुकी थी और अब वह दुबारा अपना मनपसंद काम करने लगा। वह पेंटिंग्स बनाने लगा। मित्रों हमें हर किसी से “सलाह” नहीं लेनी चाहिए। यदि सलाह लेनी भी है, तो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ से ही सलाह या फीडबैक लें। याद रखें कि हमें वह मक्खी बनने से बचना चाहिए, जो सारी अच्छाइयां छोड़कर जख्म पर ही बैठती है यानि सिर्फ गलतियाँ निकालने वाला नहीं बनना चाहिए। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम दूसरों की गलतियां सुधार कर उनके जीवन को सकारात्मक बना सके।

Tuesday 23 October 2018


आज का विचार 

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

Sunday 21 October 2018

आज का विचार 

जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

Friday 19 October 2018


आज का विचार 

शब्दों की ताकत को कम मत आंकिये… 
साहेब क्योकि छोटा सा “हाँ” और छोटा सा “ना” पूरी जिंदगी बदल देता है। 

Wednesday 17 October 2018


आज का विचार 

मधुर वाणी बोलना एक महँगा शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं! अपने खराब मूड के समय बुरे शब्द न बोलें, क्योंकि खराब मूड को बदलने के बहुत मौके मिलेंगें पर… शब्दों को बदलने के नहीं!

Tuesday 16 October 2018


आज का विचार

 जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातों और झगड़ों में बर्बाद ना करे।

Monday 15 October 2018


आज का विचार 

गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।

Sunday 14 October 2018

आज का विचार 

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें, दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान।

Friday 12 October 2018

आज का विचार 


मैंने यह सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना की सफलता


Tuesday 9 October 2018

आज का विचार 

यकीन और दुआ नज़र नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं

Monday 8 October 2018


आज का विचार 

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

Sunday 7 October 2018

आज का विचार 

जब भी हम काम को छोड़कर पैसो के पीछे भागने लग जाते है, तब हम Demotivate हो जाते है

Thursday 4 October 2018


आज का विचार 

हमेशा इस बात को याद रखना की आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुणा बड़े हो |

Wednesday 3 October 2018


आज का विचार 

अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है 
जो सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है.

Tuesday 2 October 2018

आज का विचार 

सफलता का कोई शॉर्टकट नही है कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयत्न ही हमे हमारी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं |