नए नोट भी बोल रहे हैं प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी की कालेधन वाली स्पीच
आपको भले ही नई भारतीय करंसी को पाने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन अगर हम आपको कहे कि यह नए नोट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कालेधन वाली वीडियो स्पीच देते हैं तो आपको शायद ही विश्वास हो लेकिन यह सच है। जी हां, चलिए जानते हैं कैसे...
हाल ही मेरे पास एक मैसेज आया। इसमें कहा गया कि 2000 एवं 500 रुपए के नए नोट को स्मार्टफोन से स्कैन करने पर पीएम की ब्लैकमंनी वाली स्पीच सुनी जा सकती है जोकि उन्होंने कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर दी थी। मैंने इस मैसेज की सत्यता को जानने का प्रयास किया, जोकि सही पाया गया। आप भी नए नोट को लेकर यह जांच कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉइड प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन पर modi keynote नामक ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर ऐप डाउनलोड कर एक क्लिक करे जिससे मोबाइल कैमरा ऑन हो जाएगा। इसके बाद 2000 अथवा 500 के नए नोट के ऊपर स्मार्टफोन का कैमरा ले जाना होगा। कैमरे का एंगल सही होते ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कालेधन वाली स्पीच का वीडियो शुरू हो जाता है। यद्यपि वीडियो नोट पर नहीं स्मार्टफोन पर दिखाई देता है। इसके लिए स्मार्टफोन नए नोट के बिल्कुल ऊपर अथवा सामने होना जरूरी होता है। नए नोट से कैमरे के हटते ही वीडियो स्वतः ही बंद हो जाता है। पुराने नोटों पर जांच करने पर हमने पाया कि यह वीडियो उसपर नहीं चलता है।
स्मार्टफोन के अलावा, आप यह काम कम्प्यूटर से भी कर सकते हैं। कम्प्यूटर पर नोट स्कैन करने पर भी वीडियो स्पीच शुरू हो जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि नोट में वीडियो का लिंक न होने पर भी ऐप की तकनीक के कमाल से यह कार्य कुशलतापूर्वक संचालित होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें