पढ़कर यकीन नहीं होगा
सौ वर्षों बाद ऐसे बदल जाएगी दुनिया
विज्ञान और तकनीक के दम पर इंसान ने बहुत तरक्की की है। रोज नए-नए आविष्कारों ने मानव जीवन को आसान और आरामदायक बना दिया है। यही वजह है कि अगर हम आज से कुछ वर्ष पीछे झांके तो पाएंगे कि तब में और अब में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है। इसी श्रृंखला में एक रिपोर्ट सामने आई है जोकि चौंकाने वाली है।
आपको बता दें कि ‘‘स्मार्ट थिंग्स फ्यूचर लिविंग’’ नामक रिपोर्ट में बताया गया है कि 100 वर्षों बाद इंसान जिंदगी यानि कि फ्यूचर लाइफ कैसी होगी। यह रिपोर्ट विश्व के विभिन्न अकादमिक प्रमुखों और विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है। इसके द्वारा वह यह बताना चाहते हैं कि जिस प्रकार सौ वर्ष पूर्व की तुलना में जीवनयापन सरल हो चुका है वैसे ही आगामी सौ सालों बाद और भी अधिक गति से परिवर्तन आएंगे।
इस रिपोर्ट की माने तो आगामी शताब्दी में आदमी का जीवन पूर्णतः बदल चुका होगा। चलिए हम आपको इस रिपोर्ट के कुछ महत्वपूर्ण अंशों की जानकारी दिए देते हैंः
1. रिपोर्ट की माने तो आने वाली सदी में इंसान पानी के अंदर रहने लगेगा, चांद व मंगल ग्रह पर छुट्टियां बिताएंगा, उसके घर में ड्रोन होंगे और प्रिंटर से भोजन निकलेगा।
2. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2116 तक मात्र हाईराइज बिल्डिंग्स बना करेंगी।
3. रिपोर्ट कहती है कि निरंतर घटती जमीन के कारण समंुद्र ही आदमी का अगला निवास होगा। समुद्र के पानी में ‘बबल सिटी’ बनी होगी। पानी में बड़े गुब्बारे होंगे जिसमें घर, विद्यालय, कार्यालय व पार्क होंगे जिनमें आॅक्सीजन का संचार समुद्र के जल से ही होगा।
4. रिपोर्ट में कहा गया है कि सौ वर्षों बाद इंसान घूमने के लिए पर्सनल ड्रोन रखने लगेगा।
5. आदमी हाॅलीडे बिताने के लिए इंसान चांद व मंगल ग्रह जा सकेंगे।
6. छुटपुट बीमारियों की जांच के लिए अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। चूंकि जांच की मशीनें लगभग सभी घरों में होगी।
7. जायकेदार भोजन हो या घर का सुंदर फर्नीचर सभी एडवांस 3डी प्रिंटर्स से प्रिंट हो जाएगा।
8. वर्क एट होम की तर्ज पर उस समय इंसान को कार्यालय नहीं जाना होगा वह घर से ही सारा काम कर सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें