आप लगते हैं अगर डाई तो हो जाए होशियार
उठाना पड़ सकता है यह नुकसान
बालों की सफेदी को छुपाने के लिए आजकल हम से अधिकांश लोग डाई का प्रयोग करते हैं। इतना ही नहीं कुछ तो शौकिया बालों के रंग को मनचाहा रूप देने के लिए भी इस डाई नुमा केमिकल हेयर डाई का प्रयोग करते हैं। अगर आप भी बालों को डाई करते हैं या करने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि इससे आपकी आंखों पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
इतना ही नहीं डाई सिर पर लगाने से आपका आंखों का प्रभाव भी जा सकता है। चूंकि यदि डाई में पैरा पिपली हाईडीन (पीपीडी) केमिकल तीन प्रतिशत से अधिक है, तो यह बेहद हानिकारक हो सकता है। बड़ी नुकसानदायक बात तो यह है कि स्किन एलर्जी होने की अवस्था में डाई लगाने से डेढ़ वर्ष में ही आपकी आंखों की रोशनी भी जाने की संभावना होती है।
साथ ही कंप्यूटर एवं लैपटॉप आदि पर निरंतर टकटकी लगाकर काम करने से कार्निया ड्राईनेस भी हो सकता है। इससे ऐनक भी लग सकती है। इसलिए ऐनक से कंप्यूटर, लैपटॉप की किरणों का प्रभाव कम हो पड़ता है। आंखों का प्रभाव दुरुस्त रखने हेतु हमेशा छः माह पर एक बार आंखों की जांच अवश्य करवाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें