कहीं आप भी तो नहीं खाते न्यूजपेपर में खाकर खाना
खाते हैं तो हो जाएं सावधान
आप समाचार पत्र यानि न्यूजपेपर में खाना रखकर तो नहीं खाते या फिर अपना खाना न्यूजपेपर में तो पैक नहीं करते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाए। चूंकि हाल ही में भारत सरकार के एफएसएसआई ने जारी की एक एडवाइजरी में कहा है कि न्यूजपेपर की प्रिंटिग इंक में अनेक टॉक्सिन्स होते हैं जो फूड को हार्मफुल बना देते हैं। चलिए जानते हैं आपकी यह आदत आपके और परिवार के स्वास्थ्य के लिए कैसे खतरनाक हो सकती ।
वास्तव में पानी और तेल घुलनशील होते हैं इसलिए जब हम कोई चीज इसपर रखकर खाते हैं तो इंक आसानी से खाने में घुलकर शरीर में पहुंच जाती है। न्यूज पेपर की प्रिटिंग इंक में मल्टीपल बायो-एक्टिव मटेरिल्यस इस्तेमाल होता है। ये स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है। साथ ही प्रिटिंग इंक में अनेक नुकसानदायक कलर्स, पिगमेंट्स, बाइंडर्स और इंक स्टेबलाइजर उपयोग होते हैं जोकि सेहत को हानि पहुंचाते हैं। प्रिंटिंग इंक में मौजूद पैथेलेट रसायन शरीर में जाकर पाचन क्रिया बिगाड़ देता है और पेट दर्द की समस्या पैदा करता है। यह शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर करता है, जोकि शरीर में कैंसर आदि रोग पैदा करता है। इतना ही कार्डबोर्ड भी बेहद हानिप्रद होते हैं, क्योंकि यह रिसाइकल पेपर्स से बनते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें