शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

बैंक में जमा करवाएंगें जितने पैसे
उतना पाएंगे अब मोबाइल टाॅकटाइम


जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। अगर कोई बैंक आपसे कहे कि आप हमारे बैंक में जितना पैसा जमा करवाएंगे उतना ही आपको टाॅकटाइम देगे तो आपको अब आश्चर्य चकित होने की जरूरत नहीं है। चूंकि अब आपको एक बैंक द्वारा बैंक में पैसा जमा करवाने पर मुफ्त टॉकटाइम भी मिलेगा।

अभी हाल में आए एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा आपको यह ऑफर दिया जा रहा है। बैंक में खाता खुलवाने पर बैंक आपको मोबाइल टॉकटाइम की पेशकश करता है। एक लाख रुपए तक जमा करवाने पर आपको उतने ही मिनट का टॉकटाइम मिल सकता हैं। बैंकिंग इतिहास में यह एयरटेल की अजीबोगरीब पहल है। एयरटेल पेमेंट बैंक की एक स्टेटमेंट की माने तो एयरटेल पेमेंट बैंक में बचत खाता खुलवाने वाले ग्राहक को प्रति एक रुपए के जमा पर उतने ही मिनट का टॉकटाइम दिया जाएगा। यह ऑफर उस जमा राशि पर है, जोकि ग्राहक पहली बार जमा करवाएगा। यह मुफ्त टॉकटाइम ग्राहक के अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के लिए होगा। इस योजना के अंतर्गत आप पूरे भारतवर्ष में कहीं भी बात कर सकते हैं।

एयरटेल बैंक का यह ऑफर ऊपर से आकर्षक तो है, परंतु है चतुराई भरा। चूंकि इसमें टाॅकटाइम की निश्चित समय दे दी गई है। ऑफर के अनुसार मिलने वाला टॉकटाइम आपको एक माह में ही इस्तेमाल करना होगा। इतनी अवधि में उपयोग न करने पर बाकी टॉकटाइम बेकार चला जाएगा। बैंक में खुलने वाले खाते में जमाओं के लिए अधिकतम एक लाख रुपए की सीमा निश्चित की गई है यानि आप एक लाख मिनट तक का टॉकटाइम पा सकते हैं। यह बात दूसरी है कि एक माह में इतना टॉकटाइम इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल है। चूंकि निरंतर मोबाइल पर बात करें तो भी एक लाख मिनट इस्तेमाल करने में लगभग 70 दिन लग जाएंगे।

बैंकिंग इतिहास में एयरटेल बैंक ने एक और बड़ा निर्णय लिया है। बैंक ने जमा खातों पर 7.25 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है यानि एफडी के बराबर ब्याज। अब तक किसी भी बैंक ने बचत खातों पर इतना ब्याज नहीं दिया है। फिलहाल अधिकांश बैंक जमा खातों पर लगभग 4 प्रतिशत ब्याज देते हैं। यद्यपि कोटक महिंद्रा एवं यस बैंक द्वारा जमा खातों पर कुछ शर्तों के साथ 6 प्रतिशत से अधिक ब्यांज मिलता हैं।

देश के पहले एयरटेल पेमेंट बैंक को फिलहाल पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में राजस्‍थान में खोला गया है। एयरटेल की माने तो एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारतीय एयरटेल की सहायक कंपनी है। अब राजस्‍थान के गांवों, कस्‍बों और शहरों के उपभोक्‍ता एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर जाकर अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं। रिटेल आउटलेट्स पर बेसिक बैंकिंग सुविधाएं भी ग्राहकों दी जाएगी। पेमेंट बैंक खाताधारकों को एटीएम/डेबिट कार्ड नहीं दिया जाएगा, पर वह निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट पर जाकर नकद राशि निकाल पाएंगे। सभी बचत खातों पर बैंक द्वारा एक लाख रुपए का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें