गूगल उतरेगी अब
हेल्थकेयर सैक्टर में
विश्व के प्रमुख एवं बड़े सर्च इंजन ‘‘गूगल’’ को कौन नहीं जानता होगा? खासकर तकनीक एवं कंप्यूटर से जुड़े लोग तो विशेषरूप से गूगल की सेवाओं का उपयोग करते ही रहते होंगे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गूगल ने अपने को यही तक सीमित नहीं रखा है। भविष्य की सोच को समझकर गूगल अनेक तकनीकों पर कार्य कर रही है। इसमें प्रमुख रूप से शामिल है हेल्थकेयर सेक्टर। इस अरबों डॉलर के सेक्टर में भी गूगल डायबिटिज, एंटी एजिंग आदि क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जोकि जनसाधारण से जुड़ा हुआ है।
विशेषज्ञों की माने तो एंटी एजिंग का बाजार 300 बिलियन डॉलर का है। 2013 में बनी एवं सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) में स्थित कैलिको या कैलिफोर्निया लाइफ गूगल की इंडिपेंडेंट रिसर्च एंड डवलपमेंट बायोटेक कंपनी है। अमेरिकी बिजनेसमैन आर्थर डी लेविनसन इसके सीईओ हैं। इसका उद्देश्य मानव आयु को बढ़ने से रोकना व बुढ़ापे के रोगों पर अंकुश लगाना है।
इसके अलावा, गूगल स्मार्ट कॉन्टैक्ट लैंस पर भी काम कर रही है। यह स्मार्ट कॉन्टैक्ट लैंस यूजर्स की आखों की रोशनी को बढ़ाने के अलावा भी अनेक दूसरे काम करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें