शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

पीएफ के लिए होगा अब आॅनलाइन आवेदन 
तीन घंटे में आ जाएगा पैसा

यदि आपका भी पीएफ कटा है और आप इसे निकालवाने के लिए धक्के खाते फिर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। प्राॅविडेंट फंड (पीएफ) विभाग इस दिशा में काम कर रही है। इसके बाद पीएफ अंशधारकों को आॅनलाइन निकासी की सुविधा मिल जाएगी यानि घर बैठे आपका पैसा मात्र तीन घंटे में आपके खाते में जमा हो जाएगा। यह सुविधा मार्च 2016 तक शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि गत 15 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पीएफ निकासी में आधार काॅर्ड को ऐच्छिक कर दिया गया है। इसके बाद आधार को पीएफ से लिंक करने का रास्ता साफ हो गया है। आधार काॅर्ड के पीएफ खाते से लिंक होने से यह प्रक्रिया आसान व तेज हो जाएगी।
आॅनलाइन सुविधा शीघ्र शुरू करने हेतु ईपीएफओ, यूआईडीएआई का रजिस्ट्रार भी बन गया है। इसके अलावा, ईपीएफओ, यूआईडीएआई का आॅनलाइन अथोन्टिकेट करने की एजेंसी भी बना दी गई है। आॅनलाइन काम करने के लिए पीएफ के 40 प्रतिशत अंशधारकों के पास यूएएन का नंबर होने चाहिए, जिनका आधार के साथ-साथ बैंक खाता नंबर भी लिंक हो। ईपीएफओ की वेबसाइट की माने तो 5.6 करोड़ अंशधारकों को यूएएन नंबर दिया जा चुका है जिसमें से 92.88 लाख अंशधारकों ने अपने आधार नंबर व 2.75 धारकों ने अपना बैंक खाता नंबर दिया है।
श्री केके जालान, कमिश्नर, की माने तो हम जल्द ही इस सुविधा को लाॅन्च करना चाहते हैं लेकिन इससे पहले हम उन केस को पूरा करना चाहेंगे जिन्होंने अपने क्लेम फार्म में आधार नंबर दे रखा है। इसके लिए हम उन क्लेम को तीन दिन के अंदर पूरा करने की कोशिश करेंगे जिसपर आधार नंबर दिया गया है। अभी क्लेम का रिफंड मिलने में 20 दिन का समय लगता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें