घर एवं कार्यालयों के पौधे हवा को साफ नहीं करते
हम घर हो या दफ्तर दोनों को हवा की गुणवत्ता सुधारने एवं सजाने-संवारने के लिए पौधों की मदद लेते हैं, परंतु ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के एक अनुसंधान में पाया गया है कि घरों और कार्यालयों में हवा की प्राकृतिक आवाजाही (वेंटिलेशन) पौधों से ज्यादा हवा को साफ करने में सहायक होता हैं अर्थात् प्राकृतिक वेंटिलेशन पौधों से कहीं ज्यादा हवा की सफाई करता है। दर्जनों अध्ययनों की समीक्षा के बाद प्रोफेसर माइकल वॉरिंग एवं उनके सहयोगी ब्रायन कमिंग्स (ड्रेक्सल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वास्तुकला और पर्यावरण इंजीनियरिंग) का कहना है कि ऐसा माना जाता है कमरों में रखे पौधे हवा को साफ करते हैं। वास्तव में यह पौधे आपके घर या कार्यालय के अंदर की हवा को बहुत कम या न के बराबर साफ करते हैं। उन्होंने 30 वर्षों के अनुसंधान में जो निष्कर्ष निकाले हैं, उन्हें हाल ही में एक्सपोज़र साइंस एंड एनवायर्नमेंटल एपिडेमियोलॉजी नामक पत्रिका में छापा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें