है अगर इस बैंक में आपका एकाउंट तो अब
नहीं कर पाएंगे पैसा मोबाइल वाॅलेट में ट्रांसफर
नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत में सहारा देने वाले ई-वाॅलेट पर भी गाज गिरती दिख रही है। हिंदुस्तान के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम, मोबीक्विक और एयरटेल मनी आदि ई-वॉलिट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद अब आप एसबीआई की नेट बैंकिंग से इन वॉलिट्स में राशि ट्रांसफर नहीं की कर पाएगे। हां, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा इन वॉलिट्स में पैसे पहले की ही तरह ट्रांसफर किए जा सकेंगे। एसबीआई ने इस निर्णय को लेकर आरबीआई को दी गई सफाई में सुरक्षा और व्यापारिक हित की बात कही है। सीएनबीसी आवाज की माने तो आरबीआई ने ई-वॉलिट्स को ब्लॉक करने पर बैंक से उत्तर जानना चाहता था।
इस पर एसबीआई ने कहा कि पेटीएम को ब्लॉक इसलिए किया गया क्योंकि सुरक्षा के उल्लंघन का खतरा था। बैंक का कहना है कि अनेक ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे, जिससे यह फैसला लिया गया। बैंक की माने तो पेटीएम पर लगी यह रोक अस्थायी है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के बाद इसको हटाने पर विचार किया जा सकता है।
पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उल्लंघन का भी मामला सामने आया था। इसके अलावा इन ई-वॉलिट्स को ब्लॉक करने की वजह प्रतिस्पर्धा भी है। बैंक अपने एसबीआई बडी ऐप को प्रमोट कर ग्राहकों को दूसरे ई-वॉलिट्स पर ट्रांसफर नहीं होने देना चाहता। फिलहाल पेटीएम एवं एयरटेल मनी की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें