आ रही हैं सोलर सड़कें
ऐसे बनाएंगी बिजली
सोलर पैनल की लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अब सोलर सड़कों को भी आपकी सेवा में हाजिर किया जाए, जोकि सूर्य के प्रकाश का उपयोग करके आपके शहर को जगमगा सके। एक फ्रांसीसी कंपनी सोलर पैनल वाली इस तरह की सड़कें बनाने की दिशा में काम कर रही है। 5 वर्ष की रिसर्च और टेस्टिंग के पश्चात् कंपनी 100 आउटडोर टेस्ट साइट बनाने में लगी हुई है, जहां इसका टेस्ट होगा। कंपनी की योजना इसे वर्ष 2018 के आरंभ में व्यावसायिक रूप से शुरू करना है।
सोलर रोशनी को विद्युत में बदलने वाली इलेक्ट्रॉनिक एवेन्यू शीघ्र ही शहरों में वास्तविकता का रूप ले सकती हैं। बूइख इंजिनियरिंग ग्रुप (फ्रांस) की सब्सिडियरी कोलास एसए ने एक ऐसा ही सोलर पैनल डिजाइन कर दिया है, जोकि 18 पहियों वाले ट्रक का वजन तक उठा सकती हैं। अभी पैनल को सड़क पर प्रयोग योग्य बनाया जा रहा है, जिसके लिए शीघ्र ही परीक्षण शुरु किए जाएंगे। फिलिप हर्ले (मुख्य तकनीकी अधिकारी, कोलास एसए) की माने तो सोलर फर्में फिलहाल ऐसी जमीन का इस्तेमाल करती हैं, जिनका उपयोग खेती के लिए भी हो सकता है। वहीं सड़क का प्रयोग आसान है।
टूरोवूर गांव (नोर्वांडी, फ्रांस) में परीक्षण साइट के लिए निर्माण गत माह आरंभ भी हो चुका है। 2,800 स्क्वेयर मीटर के सोलर पैनल से लगभग 280 किलोवाट बिजली उत्पन्न होने की संभावना है। कंपनी का कहना है कि इस बिजली से 5,000 तक की जनसंख्या वाले शहर की सभी सार्वजनिक जगहों को पूरे वर्ष बिजली दी जा सकती है। अभी तक इसकी लागत अधिक होने से इसे केवल कुछ परियोजनाओं तक ही सीमित रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें