मंगलवार, 23 अगस्त 2016

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर के खेती में निवेश का आया नतीजा
कमाया 17 करोड़ रुपए से भी अधिक मुनाफा


आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कभी क्रिकेट के मैदान में अपना हुनर दिखाने वाले गिलक्रिस्ट आजकल ऑस्ट्रेलिया के कृषि जगत में अपनी चमक बिखर रहे हैं। हुआ यूं कि गिलक्रिस्ट ने छः वर्ष पूर्व, कृषि संबंधी काम करने वाली और बंद होने की कगार पर खड़ी, टीएफएस काॅरपोरेशन नामक कंपनी में निवेश किया। गिलक्रिस्ट का कमाल देखिए कि उन्होंने न केवल उस कंपनी की डूबती नैय्या को भी बचाया बल्कि पिछले 6 महीनों में 17 करोड़ 70 हजार रुपए भी कमाएं। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के निवेश बाजार के पंडित गिलक्रिस्ट की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं।

वास्तव में, ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण क्षेत्रों की निवेशक प्रमुख कंपनियां Timbercorp, Forest Enterprises Australia and Gunns, Willmott Forests, Great Southern आदि घाटे में चली गई। इतना ही नहीं वर्ष 1999 में भारतीय चंदन की कृषि से आरंभ करने वाली टीएफएस काॅरपोरेशन भी इससे दवाब में आ गई। इसी का नतीजा था कि वर्ष 2010 तक कोई भी इस कंपनी में निवेश करने को तैयार नहीं था। इसके बावजूद गिलक्रिस्ट ने इसमें निवेश किया और अपना नाम भी इससे जोड़ा। इसी का परिणाम है कि टीएफएस काॅरपोरेशन इस वर्ष चंदन की सप्लाई करने वाली है जिससे उसके शेयर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। नतीजतन पिछले छः माह में गिलक्रिस्ट की कंपनी में भागीदारी बढ़कर दुगुनी अर्थात् 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ 70 लाख रूपए) हो चुकी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें