देशज नस्लों को बढ़ावा देने की सरकार है तैयारी
गायों को भी जारी किया जाएगा आधार और स्वास्थ्य काॅर्ड
किसी ने सत्य ही कहा है कि घर की मुर्गी दाल के जैसी होती है। इसी कहावत की तर्ज पर हमने भी अपनी देशज़ नस्ल की गायों को नकार सा दिया है जबकि ब्राजील में भारतीय नस्ल की गिर गाय से लगभग 80 फीसदी उत्पादन लिया जाता है यही कारण है कि आज ब्राजील दुग्ध उत्पादन में बड़ा नाम बन चुका है।
हमारे देश में भी दुग्ध उत्पादन को 2020-21 तक 8.7 करोड़ टन करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार का पशुपालन विभाग बड़े स्तर पर एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके अंतर्गत देश की 8.5 करोड़ गायों को काॅर्ड जारी किए जाएंगे। इसमें 70 प्रतिशत गाय देशज़ होंगी। यह कार्य-योजना केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर चलाएगी। इसमें 2016-17 में लगभग 50 लाख गायों की टैगिंग कर आधार काॅर्ड जारी किया जाएगा तो 2017-18 में 2.5-3.0 करोड़ गायों का आधार जारी होगा। शेष आधार काॅर्ड 2019-2020 में जारी किए जाएंगे। इस योजना का लक्ष्य हैः
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें