गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

इन छः टाॅप स्कूलों को जानते हैं आप?
भारत के सबसे महंगे स्कूल हैं यह

आप भारत के उन स्कूलों के बारे में क्या जानते हैं जहां विद्यार्थी को पढ़ाई के लिए सबसे अधिक पैसे चुकाने पड़ते हैं? यदि नहीं तो चलिए हमारे साथ हम आपको बताते हैं इन सबसे महंगे स्कूलों के बारे में जोकि फीस, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नॉलजी आदि के हिसाब से देश के दूसरे स्कूलों से कहीं आगे मिलते हैं।

1. मर्सेडीज बेंज इंटरनैशनल स्कूल, पुणे
फीसः 6 से 16 लाख रुपये (वार्षिक)
इस को-एजुकेशन स्कूल में देश-विदेश के विद्यार्थी पढ़ते हैं।

2. एकोल मांडेल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई
फीसः 6 से 11 लाख रुपये (वार्षिक)
अत्याधुनिक तकनीक से लैस मुंबई के इस पहले इंटरनैशनल स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन है। इसमें आॅडिटोरियम, गेम रूम्ज, डांस ऐंड ड्रामा स्टूडियोज, स्विमिंग पूल्ज, विज्ञान लैब और खेल मैदान की सुविधाएं दी गई हैं।

3. वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी(उत्तराखंड)
फीसः 8 से 9 लाख रुपये (वार्षिक)
हिमालय की गोद में बसे इस प्राइवेट स्कूल का नजारा बहुत आकर्षक है। यह स्कूल लगभग 250 एकड़ में है। इस स्कूल में लाइब्रेरी, लैबरोटरीज एवं फिटनेस सेंटर भी हैं।

4. दून स्कूल, देहरादून(उत्तराखंड)
फीसः 9 लाख 70 हजार रुपये (वार्षिक)
लड़कों के इस बोर्डिंग स्कूल में आर्ट और मीडिया स्कूल भी हैं। आॅडिटोरियम, फिल्म स्टूडियो आदि सुविधाएं भी हैं। इसमें 13-18 वर्ष तक के लगभग 500 लोग पढ़ते हैं। यह स्कूल ब्रिटिश पब्लिक स्कूल के आधार पर बना है।

5. गुड शेफर्ड स्कूल, ऊटी
फीसः 6 से 11 लाख रुपये तक (वार्षिक)
नीलगिरि पहाड़ी पट्टी में स्थित यह फुल टाइम रेजिडेंशियल स्कूल है जिसका कैंपस 70 एकड़ में फैला है।

6. सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
फीसः लगभग 8 लाख रुपये(वार्षिक)
वर्ष 1897 में बने यह बोर्डिंग स्कूल ग्रैंड ग्वालियर किले में स्थित है। इसमें केवल लड़के पढ़ते हैं। यहां सलमान खान, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप आदि सेलेब्रिटीज ने भी पढ़ाई की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें