सोमवार, 18 दिसंबर 2017


आज का विचार 


दुनिया का चाहें सबसे अमीर व्यक्ति हो या सबसे गरीब, सबसे सफल इंसान हो या सबसे विफल आदमी, परेशानियां सभी के जीवन में आतीं हैं और जब यह सभी के जीवन में आती हैं तो इनसे घबराना कैसा! आना है तो आती रहें, चिंता की कोई बात नहीं, स्वागत है इनका। चूंकि जीवन में समस्याएं हमें सफलता के मार्ग से रोकने नहीं आतीं अपितु यह हमें और बड़ी सफलता को प्राप्त करने लायक बनाने आती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें