शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

आज का विचार 

नया साल दहलीज पर दस्तक दे रहा है। हमारे मन में आ रहा है कि “चलो! कोई नया काम करते हैं।” कोई अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेता हैं तो कोई नया कार्य शुरू करता है। मेरा मानना है कि इन 5 बातों को अपनाकर आपका जीवन बहुत सरल और सुखद हो जा सकता है।
1. वर्ष में 365 दिन होते हैं। हमें करना यह है कि इन 365 दिनों में से कम से कम 100 दिन ऐसे हों, जो पूरे साल के सबसे अच्छे दिन माने जा सकें।
2. नए साल में आप पहले ही सुनिश्चित कर लीजिये कि वर्ष में किन रास्तों से आपको पैसे कमाने हैं, खर्च पूरे करने के बाद कितना पैसा आपको बचाना है और जो पैसा आपने बचाया है, उसको कौन सी जगह लगाना है ताकि वह पैसा बढ़ सके। 
3. नववर्ष में दिन की प्लानिंग आपको एक दिन पहले ही बनानी होगी यानि कल के कामों की योजना आज रात सोने से पहले बना लें। ऐसे ही प्रतिमाह की भी प्लानिंग बनाएं।
4. माने समय ही धन है और अपना 1 सेकण्ड भी बेकार न जाने दे। समय की पहले से ही सुनिश्चित तरीके से योजना यानि अच्छी प्लानिंग करें। 
5. नववर्ष पर अच्छी आदतों को अपनाएं ताकि आपका आने वाला प्रत्येक दिन बीते हुए दिन से बेहतर बने। इससे आपमें सकारात्मक ऊर्जा आएगी, जो आपका दिन बेस्ट बनाने में आपकी मदद करेगी। प्रतिदिन की गलतियों को कल न दोहराने का रोज संकल्प ले। आज की प्लानिंग की कमी को कल नहीं दोहराये ताकि आज आपके कल से बेहतर बन सके।
यदि आप इन 5 संकल्पों को अपने जीवन में सही तरीके से अपनाएंगे तो यकीन मनाएं कि सफलता स्वयं आपका राजतिलक करेगी। आप भीड़ से अलग हटकर एक बेहतर और सफल जीवन व्यतीत पाएंगे। निश्चित ही आपको कहना होगा कि “वाह, क्या बेहतरीन साल था वो! लाइफ ही चेंज हो गयी।”


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें