पीएफ एकाउंट रखते हैं
तो जान लें इसके पांच प्रमुख लाभ
आप अगर कर्मचारी हैं और ईपीएफ यानि इंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड रखते हैं इसके लाभों को तो जानते ही होंगे। जब हमारा पैसा इस खाते में काटा जाता है तो यह रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सहायता के साथ-साथ हमें सोशल सिक्युरिटी भी देता है। और फिर यदि आप पीएफ की रकम को बीच में नहीं निकालते हैं तो ब्याज और कंपाउंडिंग की शक्ति से जुड़ा फंड आपकी रिटायरमेंट के बाद की अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकता है। इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ अपने सदस्यों को दूसरे अनेक लाभ भी उपलब्ध करवाता है। चलिए जानते हैं ऐसे ही पांच प्रमुख फायदों के बारे में।
पेंशन
कंपनी अपने कर्मचारी के वेतन से एक भाग काटकर पीएफ फंड में जमा कराती है। साथ ही कंपनी भी उतना ही हिस्सा आपके पीएफ फंड में कंट्रीब्यूट करती है। इस राशि में से एक निश्चित रकम कर्मचारी पेंशन योजना में चली जाती है। यदि आप निरंतर दस वर्षों तक इस स्कीम में कंट्रीब्यूट करते हैं तो आप पेंशन के हकदार बन जाते हैं। दस वर्ष बाद ईपीएफओ आपसे पूछता है कि आप पेंशन लेना चाहते हैं अथवा नहीं यदि आप पेंशन लेना चाहते हैं तो आपकी पेंशन निश्चित कर दी कर जाती है। हालांकि पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद ही मिलती है। यह बात दूसरी है कि यदि आप नौकरी नहीं कर रहे हैं तो पचास वर्ष की आयु के बाद भी भी पेंशन ले सकते हैं।जीवन बीमा
इंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इन्श्योरेंस योजना के अंतर्गत ईपीएफओ सदस्यों को जीवन बीमा कवर भी देता है। ईपीएफओ ने अब इसकी राशि को बढ़ाकर छः लाख रुपए कर दिया है। किसी सदस्य की मृत्यु पर नॉमिनी को जीवन बीमा कवर राशि छः लाख रुपए मिल जाती है।
बच्चों की शादी या एजुकेशन के लिए पैसा
पैसे के जरूरत पड़ने पर आप बच्चों की शादी या एजुकेशन के लिए भी अपने पीएफ फंड का एक हिस्सा निकाल सकते हैं। आप इस सुविधा का इस्तेमाल तीन बार कर सकते हैं पर इसके लिए जरूरी है कि आपकी नौकरी कम से कम सात वर्ष की हो चुकी हो। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए शादी का कार्ड और संस्थान की फीस का सबूत देने वाला जरूरी दस्तावेज देेना पड़ता है।
घर बनाने या खरीदने के लिए
आप घर बनवाने, उसकी मरम्मत करवाने अथवा नया घर खरीदने के लिए पीएफ फंड से पैसा निकाल सकते हैं। यह बात दूसरी है कि ईपीएफओ ने इसकी भी एक सीमा निश्चित की है कि आप कितना पैसा निकाल सकते हैं। नया घर खरीदने या मरम्मत के लिए पैसा निकालने लिए जरूरी है कि आप नौकरी में पांच साल की अवधि पूरी कर चुके हों। अगर आप रिपेयरिंग के लिए पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए नौकरी में दस वर्ष की अवधि पूरी करना जरूरी है।
मेडिकल इमरजेंसी
यदि आपको या आपके परिवार में किसी को मेडिकल इमरजेंसी होती है या कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो आप पीएफ के पैसे का उपयोग कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में ईपीएफओ सदस्यों को पीएफ फंड से निश्चित रकम निकालने की अनुमति देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें