गायों को ओढ़ाया जाता हैं कंबल
और नहलाया जाता हैं शैंपू से
हिमाचल प्रदेश के सोलन से लगभग पचास किलोमीटर दूर स्थित कुनिहार के एक छोटे से गांव में एक डेरी ऐसी भी है जहां ऑस्ट्रेलियन नस्ल की गायों को महंगे कंबल ओढ़ाये जाते है, गद्दों पर सुलाया जाता हैं, महंगे शैंपू से नहलाया जाता है और यहां तक कि उन गायों की तेल से मालिश भी की जाती है। आवास की जगह पर गंदगी का कहीं भी नामो-निशान नहीं होता ताकि वह बीमारियों से बचे रहें।
26 वर्षीय संजीव ठाकुर कुनिहार के इस डेरी फार्म को चलाते हैं। इस डेरी फार्म में दुधारु गायों के लिए भूमि पर गद्दे बिछाए गए है, ओढ़ने को मंहगे कम्बल हैं, दूध निकालने के लिए स्वचालित मशीने हैं। यहां तक कि इन दुधारू गायों के चारे के लिए डेरी फार्म मे ही फ्लोर मिल भी लगी हुई है। फार्म हाउस में डीपफ्रीजर भी लगा हुआ है।
इस डेरी फार्म में 12 ऑस्ट्रेलियन गायें है जोकि प्रतिदिन 200 लीटर दूध देती है। इन गायों की सेवा में तीन कर्मचारी रात-दिन सेवारत रहते हैं। डेरी फार्म एवं दुधारू पशुओं की सुरक्षा के लिए फार्म मे 12 सीसीटीवी कैमरे लगेे हैं जिनसे फार्म मालिक संजीव ठाकुर स्वयं गायों पर नजर रखते हुए कर्मचारियों की मॉनिटरिग भी करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें