जानिए ट्री ऑफ 40 को
इस पेड़ पर लगते हैं 40 तरह के फल और अनेक रंग वाले फूल
आपने बचपन में लंबी उम्र, ज्ञान और खुशहाली के प्रतीक कल्पतरू, बोधिवृक्ष, ल्मू और काबाला आदि विभिन्न धर्मों के पूजनीय वृक्षों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। लेकिन आज जिस पेड़ के बारे में हम बात करने जा रहे हैं उसके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो।
ट्री ऑफ 40 पेड़ में 40 प्रकार के फल व अनेक रंगों के फूल लगते हैं। विश्वास नहीं होता न लेकिन यह सच है। हमारी धरती पर एक ऐसा ही मैजिक ट्री है जिसमें बेर, सतालू, खुबानी, चेरी, नेक्टराइन आदि फल एवं अनेक रंगों के फूल भी लगते हैं जोकि देखने वाले को जादुई पेड़ का एहसास दिलाते हैं।
अमेरिका के एक विजुअल ऑर्टस के प्रोफेसर द्वारा तैयार इस पेड़ की कीमत 30000 डॉलर यानि लगभग 1991398.50 रुपए है। वर्ष 2008 में प्रो. वॉन ऐकेन (प्रोफेसर व आर्टिस्ट, विजुअल आर्ट्स, अमेरिका, सेराक्यूज यूनिवर्सिटी) ने न्यूयॉर्क स्टेट एग्रीकल्चरल एक्सपेरिमेंट में 200 प्रकार के बेर व खुबानी के पौधे वाले एक बगीचे को देखा। दुर्भाग्यवश फंड की कमी से बगीचा बंद होने के कगार पर था।
कृषि परिवेश वाले परिवार से जुड़े होने के कारण और बगीचे के प्राचीन व दुर्लभ पौधों की प्रजातियां में रुचि के कारण वाॅन ने इस बगीचे को लीज पर ले लिया। इसके बाद शुरू हुआ ग्राफ्टिंग तकनीक का प्रयोग और बन गया अनोखा ट्री ऑफ 40 अजूबा। वॉन की माने तो ऐसे ही 16 पेड़ उन्होंने अमेरिका के सात और राज्यों में लगाए हैं।
क्या आप ग्राफ्टिंग तकनीक के बारे में जानते हैं? नहीं तो चलिए हम आपको बताए देते हैं कि ग्राफ्टिंग में पौधा तैयार करने हेतु सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली सहित काटकर अलग की जाती है। फिर उस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगाते हैं। जुड़े स्थान पर पोषक तत्वों का लेप बनाकर लगाया जाता है और पूरी सर्दी के लिए पट्टी बांधी जाती है। धीरे-धीरे टहनी अपने आप मुख्य पेड़ से जुड़ने लगती है व उसमें फल-फूल भी आने लगते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें