गुरुवार, 21 जून 2018


आज का विचार 

अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है,​ ​जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते ! ​सुख दुख तो अतिथि है,​ ​बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे..​​यदि वो नहीं आयेंगे तो हम​ ​अनुभव कहां से लायेंगे। जिन्दगी को खुश रहकर जिओ क्योकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नही ढलता आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें