बुधवार, 9 अगस्त 2017

अब ऐसे भी बढ़ेगी किसानों की आय
किसान को उद्योगपति बनाने की सरकार की तैयारी


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी की जाए। इसीलिए सरकार अनेक कार्यक्रमों को चला रही है और अनेक नए प्रोजेक्टों पर काम रही है। ऐसा ही एक अन्य कार्यक्रम है उड़ान। इसके अंतर्गत कि‍सानों को बि‍जनेस स्किल्‍स सिखाकर कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगों और स्‍टार्टअप्‍स को बढ़ावा देने के लक्ष्य से सरकार ने एग्री उड़ान योजना को शुरू किया है। सरकार की प्लानिंग है 9 सि‍तंबर तक देश में अलग-अलग स्थानों पर रोड शो के द्वारा इसका प्रचार कि‍या जाए।

जाने उड़ान योजना को
उड़ान योजना में इंडि‍यन काउंसि‍ल ऑफ एग्रीकल्‍चरल रि‍सर्च और नेशनल एकेडमी फॉर एग्रीकल्‍चरल रि‍सर्च एंड मैनेजमेंट (एनएएआरएम) कृषि से संबंधित स्‍टार्टअप्स को प्रशिक्षण और तकनीक के द्वारा आगे बढ़ने में मदद देंगे। एनएएआरएम के नि‍देशक श्रीनि‍वास राव की माने तो इस कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि से जुड़े स्‍टार्ट अप्‍स को सफलतापूर्व उद्यमी बनने की राह दि‍खाई जाएगी। कृषकों को तकनीक के साथ-साथ बि‍जनेस प्‍लान और फाइनेंस मैनेजमेंट की सीख भी दी जाएगी। आईआईएम-अहमदाबाद और सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्‍क्‍यूबेशन एंड एंटरप्रन्‍योरशि‍प (सीआईआईई) भी इस योजना से जुड़े हैं।

इन क्षेत्र पर होगा विशेष जोर 
एग्री उड़ान योजना के अंतर्गत स्‍मार्ट खेती, इनोवेटि‍व फूड टेक्‍नोलॉजी, सप्‍लाई चेन टेक्‍नोलॉजी, फि‍शरीज, पानी और मौसम से जुड़ी तकनीक, पशुपालन, शहरी खेती, एग्री बायोटेक, फार्म फ्रेश रि‍टेल आदि क्षेत्र हैं, जि‍नके अंतर्गत स्‍टार्टअप्‍स को प्रोत्साहित कि‍या जाएगा।

ऐसी काम करेगी उड़ान योजना  
4 अगस्‍त 2017 को दि‍ल्‍ली में उड़ान योजना को लॉन्‍च कि‍या गया है। इसके बाद अहमदाबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता एवं हैदराबाद में जन-जागरूकता के संचार के लि‍ए रोड शो आयोजित कि‍ए जाएंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को चयनित अथवा शॉर्ट लि‍स्‍ट कर इनमें से 40 को चुना जाएगा और उन्‍हें प्रजेंटेशन देने के लि‍ए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में 8-12 स्‍टार्टअप्‍स की अक्‍टूबर से ट्रेनिंग आरंभ हो जाएगी। इस कार्यक्रम का अंत 20 जनवरी को समाप्‍त हो जाएगा।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 
इच्छुक आवेदक इस वेबसाइट http://aidea-naarm-org-in/agri&udaan/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सि‍तंबर है। इस साइट पर आपको उड़ान कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी और विवरण में मि‍ल जाएगे। इतना ही नहीं यदि आप इस कार्यक्रम के फोकस एरि‍या से संबंधित कि‍सी भी प्रोजेक्‍ट पर काम रहे हैं और उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें