शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

आज का विचार


आपको अगर अभी कोई नहीं पूछता, तो आप अपने आपको इतना ग्रेट बना लो कि हर कोई आपके बारे में पूछता रहे

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

आज का विचार 

अगर आप हारने के बाद तुरंत नहीं उठोगे तो उस हार को आप फिर कभी नहीं हरा पाओगे.

आज का विचार 

 कोई भी यह नहीं देखता की वह क्या कर रहा है अगर जान जाए तो सबकुछ बदल जाएगा

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

आज का विचार 

जब हम दूसरो से दुखी होते है 
तब हम खुद को कमजोर कर देते है

जंगली बीजों की खेती करवायेगी लाखों की कमाई
10,000 करोड़ का बाजार तैयार करने की है सरकार की योजना

फिलहाल हवाई जहाज को उड़ाने के लिए हमारा देश 30,000 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष फ्यूल का आयात करता है। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार आगामी वर्षों में इस आयात बिल में 10,000 करोड़ की कमी करने की योजना बना रही है। इसके अंतर्गत बायोफ्यूल से हवाई जहाज के फ्यूल को रिप्लेस किया जाए। इससे सरकार किसानों को यह अवसर देने जा रही है, जिससे उनकी आय तो बढ़ेगी साथ ही देश का घाटा भी कम होगा। 

सरकार की माने तो अब किसान जंगली बीज (सीड) की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं। चूंकि अब सरकार इन बीजों से बायोफ्यूल तैयार करेगी, जिससे हवाई जहाज उड़ेंगे। फिलहाल हवाई जहाज फ्यूल के रूप में भारत वार्षिक लगभग 30,000 करोड़ रुपए के फ्यूल का आयात करता है। मोदी सरकार का लक्ष्य आगामी 4-5 वर्षों में इस आयात राशि को लगभग 10,000 करोड़ रुपए कम करना है। इसी खाई को भरने के लिए देश में बायो जेट फ्यूल बनाए जाएंगे।

श्री नितिन गडकरी, माननीय परिवहन मंत्री की माने तो गैर खाद्य तेल वाले जंगली बीज से सरलता से बायो जेट फ्यूल का पैदा किया जा सकता है। देश के वैज्ञानिकों ने इसे तकनीकी रूप से साबित भी कर दिया है। इनमें रतनजोत, मोह, साह, टोली आदि प्रमुख जंगली बीज हैं, जोकि उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व झारखंड आदि क्षेत्रों में भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जट्रोफा का उत्पादन देश में कम है, इसलिए फिलहाल उससे इस्तेमाल के लायक बायो जेट फ्यूल बनाना मुमकिन नहीं है।

श्री गडकरी ने आगे बताया कि इन जंगली बीज को किसान से 10-12 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जाएगा। 3 किलोग्राम बीज से एक लीटर फ्यूल का पैदा हो सकेगा। फिलहाल एयरलाइंस लगभग 70 रुपए प्रति लीटर की दर से फ्यूल खरीदती है। यदि हम इन कंपनियों को 52 रुपए प्रति लीटर की दर से भी फ्यूल देंगे तो कंपनियों को भी फायदा होगा और किसानों को भी। इतना ही नहीं इससे हवाई यात्रा भी सस्ती हो जाएगी। जंगली बीज से बने बायो जेट फ्यूल से हवाई यात्रा लगभग 20 फीसदी से भी अधिक कम हो जाएगी। सरकार की मंशा शीघ्र ही इस तरह की नीति तैयार करके उसे कैबिनेट के सामने रखने की है।

आपको बता दें कि एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने 27 अगस्त को आंशिक रूप से बायो-फ्यूल से चलने वाला पहला भारतीय विमान सफलतापूर्वक उड़ाया। आंशिक रूप से बायो-फ्यूल के इस्तेमाल से यह विमान देहरादून से उड़ान भरकर दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरा। इस उड़ान के लिए इस्तेमाल ईंधन 75 प्रतिशत एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) और 25 प्रतिशत बायो-फ्यूल का मिश्रण था।

एयरलाइन कंपनी ने बताया कि एटीएफ की तुलना में बायो-फ्यूल में कार्बन का उत्सर्जन घटता है और साथ ही ईंधन दक्षता भी बढ़ती है। स्पाइसजेट ने कहा कि जट्रोफा की फसल से बने इस ईंधन को सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून ने विकसित किया।

बायो-फ्यूल को अमेरिकी मानक जांच प्रणाली (एएसटीएम) से मान्यता प्राप्त हो चुकी है, और यह विमान में प्रैट एंड व्हिटनी और बॉम्बार्डियर के वाणिज्य एप्लीकेशन को मानदंडों को पूरा करता है। एयरलाइंस कंपनियों के वैश्विक निकाय आईटीए के अनुसार ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में विमान से हुए प्रदूषण का दो प्रतिशत हिस्सा है।

सोमवार, 27 अगस्त 2018

आज का विचार 

जब हम दूसरो से दुखी होते है, तब हम खुद को कमजोर कर देते हैं

रविवार, 26 अगस्त 2018

आज का विचार 

खुश रहना हमारे किसी बाहरी स्थिति पर निर्भर नहीं करता, बल्कि हम जब चाहे खुश हो सकते

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

आज का विचार

लाइफ में खुश रहना है न 

तो कभी भी किसी से ज्यादा उम्मीदे मत रखो.


गुरुवार, 23 अगस्त 2018

आज का विचार 

बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है, ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना

बुधवार, 22 अगस्त 2018

आज का विचार 

सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

आज का विचार 

आपके हाथों से कोई छीन सकता है, लेकिन जो नसीब में है उसे कोई नहीं छीन सकता...

सोमवार, 20 अगस्त 2018


आज का विचार 

हम क्या कर चुके हैं इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि अभी क्या करना बाकी है

रविवार, 19 अगस्त 2018


आज का विचार 


अँधेरा चाहे कितना भी घना हो, लेकिन एक छोटा सा दीपक अँधेरे को चीरकर प्रकाश फैला देता है, वैसे ही जीवन में चाहे कितना भी अँधेरा हो जाये, विवेक रूपी प्रकाश अन्धकार को मिटा देता है...

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018


आज का विचार 


हर विश्वास में विश्वास रहने दो जुबान पर मिठास रहने दो, 

यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो

गुरुवार, 16 अगस्त 2018


आज का विचार 


अगर भरोसा उपरवाले पर है, तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे
मगर भरोसा अगर खुद पर है वही पाओगे जो आप चाहते हो।


बुधवार, 15 अगस्त 2018

आज का विचार 

ज़रूरी नहीं की हर समय लबों में भगवन का नाम आये 

वो लमहा भी भक्ति का होता है, जब इंसान इंसान के काम आये।

सोमवार, 13 अगस्त 2018


आज का विचार 

ज़िन्दगी दो दिन की है-एक दिन आपके हक़ में तो एक दिन आपके खिलाफ जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना और जिस दिन खिलाफ हो थोडा-सा सब्र ज़रूर करना।

रविवार, 12 अगस्त 2018

आज का विचार 

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो, सहारे कितने भी भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है|

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

आज का विचार 

अब तो रविवार में भी कुछ यूँ मिलावट हो गयी है कि छुट्टी तो दिखाई पड़ती है, लेकिन सुकून के पल नज़र नहीं आते|

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

आज का विचार 

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,

सहारे कितने भी भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है|

सोमवार, 6 अगस्त 2018

आज का विचार 

जिंदगी तो सस्ती है, बस गुजारने के तरीके महंगे है|

रविवार, 5 अगस्त 2018

आज का विचार 

बुराई तो छोटी सोच वाला इंसान ही करता है, बड़ी सोच वाले तो माफ़ करते है|

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

आज का विचार 

हमारी हर एक सोच हमारा भविष्य बनती है।

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

आज का विचार 

मन में जो है साफ़-साफ़ कह देना चाहिए क्योकि सच बोलने से फैसले होते है और झूठ बोलने से फासले...

बुधवार, 1 अगस्त 2018

आज का विचार

इंसान खुद की नज़र में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है|