पी.एफ सदस्यों के लिए जानना है जरूरी
हाल ही में हुए पी.एफ. से जुड़े इन छः बदलावों को
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना अर्थात् ईपीएस को अधिक बेहतर और लुभावना बनाने के लिए नियमों में छः बड़े बदलाव किए हैं। बताया जा रहा है कि यह मेंबर्स को ज्यादा लाभ देने के लिए किए गए हैं। साथ ही डिजिटल इंडिया की ओर आगे कदम बढ़ते हुए ईपीएफओ ने सदस्यों की सुविधा हेतु ऑनलाइन सेवाओं की शुरूआत की हैं।
चलिए जानते हैं कि बदलाव के इन छः नियमों के बारे मेंः
1. अब जीवन बीमा कवर हुआ छः लाख रुपये का
ईपीएफओ सदस्यों को एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इन्श्योरेंस स्कीम (ईडीएलआई) के अंतर्गत जीवन बीमा कवर मिलता है। ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए जीवन बीमा कवर को 3.6 लाख रुपये से बढ़ाकर छः लाख रुपये कर दिया है। अब सदस्य की मृत्यु होने पर परिजनों को छः लाख रुपये मिलेगे। साथ ही अब इस योजना का लाभ लेने के लिए एक वर्ष नौकरी करने की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया है।
2. अब निष्क्रिय खातों पर भी मिलेगा ब्याज
ऐसे पीएफ अकाउंट जिनमें निरंतर 36 माह तक कांट्रीब्यूशन नहीं होता उसे इनऑपरेटिव एकाउंट में डाल दिया जाता है। कुछ वर्षों पूर्व ईपीएफओ ने ऐसे अकाउंट पर ब्याज देना बंद कर दिया था, परंतु ईपीएफओ ने हाल में निष्क्रिय खातों यानि इनऑपरेटिप अकाउंट पर ब्याज देने का निर्णय लिया है, जिससे लगभग चार करोड़ सदस्यां को लाभ मिलेगा।
3. 15,000 रुपये हुई न्यूनतम वेतन सीमा
ईपीएफओ द्वारा ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को पीएफ के दायरे में लाने हेतु न्यूनतम वेतन सीमा को 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 हजार रुपये निर्धारित कर दिया है। इससे 15,000 रुपये अथवा इससे कम वेतन वाले कर्मचारियों का पीएफ काटना अनिवार्य हो गया है।
4. पीएफ अकाउंट होगा अब ऑनलाइन ट्रांसफर
नौकरी बदलने पर अब आपको अपना पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने हेतु लंबी एवं जटिल प्रक्रियाओं में पड़ने की जरूरत नहीं है और न ही पुरानी कंपनी के चक्कर काटने की। ईपीएफओ द्वारा पीएफ अकाउंट ट्रांसफर की ऑनलाइन सेवा आरंभ की गई है। यूनीवर्सल अकाउंट नंबर से अब आप आसानी से ऑनलाइन पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
5. पीएफ बैंलेंस चेक करें ऑनलाइन
अब आप अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ताकि जानकारी रहे कि कंपनी आपका पीएफ का पैसा ईपीएफओ में पास जमा करा रही है या नहीं। इसके लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर नो योर पीएफ बैलेंस पेज पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और पीएफ नंबर एंटर करने पर ईपीएफओ आपके पीएफ बैलेंस की डिटेल आपके मोबाइल नंबर पर भेजेगा।
6. 10 प्रतिशत पीएफ फंड बनेगा शेयर बाजार का हिस्सा
पीएफ फंड पर अधिक रिटर्न लेने के लिए ईपीएफओ द्वारा पीएफ फंड की कुल निवेश राशि का 10 प्रतिशत भाग शेयर बाजार में निवेश करने का निर्णय लिया है। इससे पहले ईपीएफओ 5 प्रतिशत राशि बाजार में निवेश करती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें