किसान की आय को दुगुनी करने की दिशा में एक नई पहल
कृत्रिम गर्भाधान की दिशा में क्रांतिकारी पहल
अब सिर्फ बछियों को जन्म देंगी गाय
केंद्र सरकार किसान की आय को दुगुनी करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील है। इस दिशा में अनेक कदम उठाएं जा रहे हैं। नए-नए अनुसंधानों और प्रयोगों को कार्यान्वित किया जा रहा है। इसी दिशा में देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार कृत्रिम गर्भाधान की ऐसी तकनीक अपनाने जा रही है, जिससे गायें सिर्फ बछियों को जन्म देगी। इससे जहां एक ओर दुग्ध उत्पादक पशुधन में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी ओर किसान को भी अधिक लाभ होगा।
सरकार का लक्ष्य है कि प्रति पशु दुग्ध उत्पादन के वर्तमान आंकड़े 500-800 मि.ली. को बढ़ाकर 3.4 लीटर तक पहुंचाना है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के पशुपालन विभाग के सचिव श्री देवेंद्र चैधरी की माने तो कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक बेहद पुरानी है। कई बार इनसे बछड़े पैदा हो जाते हैं, जो आज के समय में किसी काम के नहीं होते। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमने गर्भाधान की आधुनिक तकनीक अपनाने का फैसला किया।
श्री देवेंद्र चैधरी ने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय ने इसके लिए 650 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। इसी महीने हम इस योजना को शुरू कर देंगे। हमने अमेरिका की एक कंपनी से समझौता किया है। इनके पास ऐसी तकनीक है, जिससे सीमेन में से वाई क्रोमोजोम हटा दिया जाता है। सीमन में सिर्फ एक्स क्रोमोजोम बचता है, ऐसे में गाय सिर्फ बछिया को जन्म देती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें