ये हैं फोर्ब्स की नई सूची में शामिल टाॅप 100 अमीर
पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण ने की एंट्री
ये हैं फोर्ब्स की नई सूची में शामिल टाॅप 100 अमीर
पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण ने की एंट्री
सबसे आश्चर्यजनक करने वाली बात तो यह है फोर्ब्स टाॅप अमीरों की सूची में पतंजलि आयुर्वेद के बालकृष्ण को 48जी रैंक मिली हैं। पत्रिका की माने तो बालकृष्ण राजनीतिक रूप से सुदृढ़ बाबा रामदेव के बचपन के मित्र हैं। दोनों ने पतंजलि आयुर्वेद 2006 में बनाई। बालकृष्ण के पास 97 प्रतिशत शेयर होल्डिंग्स हैं। आगे कहा गया है कि प्रतिवर्ष 780 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जनरेट करने वाली पतंजलि टूथपेस्ट, कॉस्मेटिक्स एवं नूडल्स से लेकर जैम तक बेचती है। हालांकि, रामदेव का कंपनी में कोई शेयर नहीं है, पर वह इसके ब्रांड एम्बेसडर अवश्य हैं। कंपनी का संचालन बालकृष्ण ही करते हैं। पतंजलि के विदेशों में पांच हजार आयुर्वेदिक क्लिनिक हैं। पतंजलि यूनिवर्सिटी, योग तथा आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट भी चलाती है।
इस सूची पर गौर करें तो पाएंगे कि आर्थिक विकास का अधिकांश लाभ अरबपतियों को मिला। इससे उनकी संपत्ति बढ़ी जैसे कि रिलायंस के मुकेश अंबानी, हिंदुुजा परिवार, गोदरेज परिवार, कुमारमंगलम बिड़ला परिवार एवं लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति इस वर्ष बढ़ी परंतु दिलीप सांघवी, अजीम प्रेमजी, शिव नाडर पालोनजी मिस्त्री और गौतम अडानी की संपत्ति घटी।
चलिए शिखर पर रहे टॉप 15 को जान लेते हैंः
रैकिंग (2016) रैकिंग (2015)
मुकेश अंबानी 1 1
दिलीप सांघवी 2 2
हिंदुजा 3 4
अजीम प्रेमजी 4 3
पालोनजी मिस्त्री 5 5
लक्ष्मी मित्तल 6 8
गोदरेज फैमिली 7 7
शिव नाडर 8 6
कुमार मंगलम बिड़ला 9 10
सायरस पूनावाला 10 9
उदय कोटक 11 12
सुनील मित्तल 12 13
गौतम अडानी 13 11
वेणु गोपाल बंगुर 14 22
आनंद बर्मन 15 16
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें