शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019


आज का विचार 

आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये. बेकार की सोच में मत फंसिए, अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए. औरों के विचारों के शोर में अपने अंदर की आवाज़ को, अपने इन्ट्यूशन को मत डूबने दीजिए. वे पहले से ही जानते हैं कि तुम सच में क्या बनना चाहते हो, बाकि सब गौण है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें