गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

आज का विचार 

हर बार हां ही नहीं ना भी कहना सफलता के लिये जरूरी होता है। क्योंकि हमारी हां की तरह ना के भी मायने होते हैं। एक समय में हम सब कुछ नहीं चुन सकते। हमें अपनी और अपनों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए चुनाव करने होते हैं। यूं भी हर हां, कहीं ना होती है और हर ना, कहीं हां हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें