सोमवार, 9 जनवरी 2017

संसार की सबसे महंगी जमीन 4 स्क्वेयर मीटर 
जमीन की कीमत है दो अरब पचास करोड़


आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। चूंकि अब हम आपको संसार की सबसे महंगी भूमि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत दो अरब पचास करोड़ है वो भी केवल 4 स्क्वेयर मीटर जमीन की है।  फतेहगढ़ साहब जिले में स्थित ‘‘सरहिंद’’ नामक यह जमीन पंजाब में स्थित है।
चलिए आपको बताते हैं कि यह छोटी सी जमीन इतनी महंगी कैसे हो गई। इसके पीछे एक ऐतिहासिक कारण है। वास्तव में इस जमीन पर श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों का अंतिम संस्कार किया गया था। सेठ दीवान टोंडर मल ने इस जगह को 78000 सोने की मोहरों यानि सिक्कों को जमीन पर फैलाकर मुस्लिम बादशाह से खरीदा था। सोने की कीमत के अनुसार इस 4 स्कवेयर मीटर जमीन का मूल्य 2500000000 (दो अरब पचास करोड़) बनता है।

विश्व के इतिहास में इतनी महंगी जगह अभी तक कही पर भी नही खरीदी गयी। इतना ही नहीं संसार के इतिहास में ‘‘चमकौर’ नामक युद्ध भी दुबारा नहीं लड़ा गया होगा, जिसमें 10 लाख की सेना का मुकाबला मात्र 42 लोगों ने 6 दिसम्बर 1704 को किया और जीत हासिल की। इससे मुगल हुकूमत की नीव जड़ से उखाड़ गई और भारत को आजाद भारत का दर्जा मिला। उस समय औरंगजेब ने गुरु गोबिंद सिंह जी के आगे घुटने टेकते हुए प्रश्न किया यह कैसी फौज तैयार की आपने जिसने 10 लाख की फौज को उखाड़ फेंका तब गुरु गोबिंद सिंह जी ने जवाब दिया
‘‘चिड़ियों से मैं बाज लड़ाऊं, गीदड़ों को मैं शेर बनाऊ।’’
‘‘सवा लाख से एक लडाऊं तभी गोबिंद सिंह नाम कहाउँ!!’’

ऐसी रही है हमारे भारत की अनमोल विरासत हमें इसे न केवल स्वयं जानना चाहिए बल्कि ऐसे प्रयास करने चाहिए कि इस गौरवशाली इतिहास के बारे में विश्व भी जाने। इसी चमकौर साहिब की जमीन आगे चलकर एक सिख परिवार ने खरीदी जब उस परिवार को पता चला के यहाँ गुरु गोबिंद सिंह के दोनों बेटे शहीद हुए थे तो उन्होंने इस जमीन पर गुरुदेव के बेटों की यादगार में गुरुद्वारा साहिब को देने का मन बनाया। अरदास के समय उस सिख से पूछा गया कि अरदास में उनके लिए गुरु साहिब से क्या विनती करें तो उस सिख ने कहा कि गुरु जी से विनती करनी है के मेरे घर कोई औलाद न हो ताकि मेरे वंश में कोई भी यह कहने वाला ना हो कि यह जमीन मेरे बाप दादा ने दी है। यही अरदास हुई और बिल्कुल ऐसा ही हुआ उन सिख के घर कोई औलाद नहीं हुई। है न रोचक जानकारी लेकिन है सत्य।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें