दो छात्रों ने कबाड़ की खाली बोतलों से
बना डाला एयरकंडीशन रूम
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत काम तो चल ही रहा है। इसी क्रम में दून स्कूल (देहरादून ) के कक्षा 12 के दो किशोरों जयदित्य सिंह (गांव 41 आरबी, राजस्थान) व वरुण सहगल(रानीबाजार, दिल्ली) ने एक अनोखा प्रयोग करते हुए कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों में पानी, सीमेंट व मिट्टी भरकर मिस्त्री की मदद से एक एयरकंडीशन कमरा तैयार कर दिया है।
हुआ यूं कि दोनों छात्रों को स्कूल प्रोजेक्ट में कहा गया कि वे कम लागत व समय में बेकार के वेस्ट से जनसाधारण के लिए उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करे। इसलिए जयदित्य व उसके मित्र वरुण सहगल ने मिलकर बेकार की कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों के प्रयोग से रूम बना डाला। इससे प्रभावित दोनों दोस्त जब गांव 41 आरबी में आए तो यहां भी उन्होंने उस प्रयोग को करते हुए ग्रामीण बच्चों की सहायता से प्लास्टिक की बोतलें जुटा और उनमें रेतीली मिट्टी भरकर मिस्त्री की मदद से 10 बाय 12 फीट का लगभग 4 हजार बोतलों वाला रूम बना दिया।
जहां यह कमरा बहुत कम कीमत व समय में बेकार की प्लास्टिक बोतलों से तैयार हो जाता है, वहीं इसके साथ-साथ यह दूसरे ईंट-गारे के घर की अपेक्षा आग से भी सुरक्षित होता है। चूंकि बोतलों में पानी व मिट्टी भरी होती है। इससे कमरा भी ठंडा बना रहता है। हमारे देश में प्रतिदिन 80 प्रतिशत या यूं कहे कि 30 लाख बोतल कबाड़ में फेंक दी जाती हैं जिसको ऐसे उपयोग किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें