आज का विचार
खूबसूरत है वो दिल जो, किसी के दुख में शामिल हो जाए !!
खूबसूरत है वो जजबात जो, दूसरों की भावनाओं को समझ जाए !!
खूबसूरत है वो एहसास जिसमें, प्यार की मिठास हो जाए !!
खूबसूरत हैं वो बातें जिनमें, शामिल हों दोस्ती और प्यार के किस्से, कहानियाँ !!
खूबसूरत हैं वो आँखे जिनमें, किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए !!
खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए, मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए !!
खूबसूरत है वो सोच जिसमें, किसी की सारी ख़ुशी छुप जाए !!
खूबसूरत है. वो दामन जो, दुनिया से किसी के गमों को छुपा जाए !!
खूबसूरत है वो आँसू जो, किसी और के गम में बह जाए !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें